Sachin Pilot का केंद्र सरकार पर बड़ा हमला, कहा- नहीं है सरकार के पास कोई रोडमैप | वनइंडिया हिंदी

2020-09-03 62

Former Rajasthan Deputy CM and MLA Sachin Pilot spoke to the media in Jaipur on Thursday. During this, he targeted the central government. The pilot expressed concern about the country's declining economy. He said that it is a matter of great concern that the government does not have a roadmap even after GDP falls. So far only announcements are being made. The GDP figures are shocking.

राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम और विधायक सचिन पायलट ने गुरुवार को जयपुर में मीडिया से बात की। इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधा। पायलट ने देश की गिरती अर्थव्यवस्था को लेकर चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि यह बेहद चिंता की बात है कि जीडीपी गिरने के बाद भी सरकार के पास कोई रोडमैप नहीं है। अभी तक सिर्फ घोषणाएं हो रही हैं। जीडीपी के आंकड़े चौंकाने वाले हैं।

#Rajasthan #SachinPilot #CentralGoverment